साहिबगंज, अगस्त 30 -- साहिबगंज। शहर में स्थापित गणेश प्रतिमाओं का शुक्रवार को विसर्जन जुलूस निकाला गया। जुलूस में डीजे, भांगड़ा नृत्य आदि भी शामिल थे। काफी संख्या में महिलाओं ने भी जुलूस में शामिल होकर गणपति बप्पा का विदाई दी। शुक्रवार को शहर के रसुलपुर दहला, गुल्लीभट्ठा यदू मोड़ सहित कई छोटी छोटी प्रतिमाओं का जुलूस निकाल विसर्जन किया गया। जुलूस देखने व गणपति को विदाई देने सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। उधर,शनिवार को सकरुगढ़ स्थित नवील कला मंदिर, बड़ी गणेश पूजा समिति, पंचमोड़वा आदि पूजा समिति जुलूस निकालेगी। बड़ी गणेश पूजा समिति का विसर्जन जुलूस सबसे अधिक भव्य रहेगा। उधर, विसर्जन जुलूस को लेकर पुलिस प्रशासन प्रत्येक चौक चौराहों पर मुस्तैद रही। विसर्जन जुलूस को लेकर शहर के कई फीडर में घंटों विद्युत आपूर्ति बाधित रही। फोटो: 19 व 20, रसुलपुर दहल...