गंगापार, अगस्त 12 -- सिकंदरा, हिन्दुस्तान संवाद। बहरिया थाना क्षेत्र के सिकंदरा गांव में स्थित सैयद सालार मसूद गाजी उर्फ गाजी मियां की दरगाह की सुरक्षा को प्रशासन की ओर से सोमवार शाम से ही बढ़ा दी गई है। बता दें कि सोमवार को फतेहपुर जिले में स्थित एक मकबरे पर कुछ हिंदू संगठनों की ओर से प्रदर्शन करके मकबरे पर भगवा झंडा लहराने और मकबरे को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। यह खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही जिला प्रशासन चौकन्ना हो गई और मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी द्वारा तिरंगा यात्रा रैली भी निकाले जाने की सूचना के बाद सोमवार शाम से ही दरगाह के तीनों गेट पर बैरिकेडिंग कर दी गई और बहरिया थानें के साथ ही और थानों की फोर्स बुलाकर दरगाह को छावनी में तब्दील कर दिया गया। मंगलवार सुबह दरगाह की ओर जाने वाले सभी रास्ते को बंद कर दिया गया और...