गंगापार, सितम्बर 29 -- बहरिया थाना क्षेत्र के सैयद सालार मसूद गाजी उर्फ गाजी मियां की दरगाह पर रविवार को चढ़ावे को लेकर लाठी डंडे से दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट के मामले में बहरिया पुलिस ने दोनों पक्ष के करीब 18 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। बता दें कि इस दरगाह पर सैकड़ो वर्षो से यहां चढ़ावे व देखरेख पर दो पक्षों का अधिकार था। लेकिन पिछले जनवरी माह में चढ़ावे को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। रविवार को जब जावेद पक्ष के लोग दरगाह में बैठे थे तभी अकरम पक्ष के लोग जैसे ही अंदर प्रवेश किए तो कहासुनी होने लगी। इसी बीच किसी ने अकरम पक्ष के जीशान के सिर पर वार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया और देखते-देखते दोनों पक्षों में खूब लाठी डंडे चलने लगे। जिससे मेला क्षेत्र में अफरातफरी मच गयी। दुसरे तरफ से लल्लू को भी च...