गंगापार, मई 8 -- सिकंदरा कस्बा में स्थित सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर इस बार बड़ा वार्षिक मेला नहीं लगेगा। प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी है। प्रशासन का कहना है कि मेले में लाख से अधिक लोग आते हैं। इससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। सिकंदरा रौजा में इस बार सैयद सालार मसूद गाजी की दरगाह पर मेला नहीं लगेगा। जिला प्रशासन ने मेले की अनुमति नहीं दी। फूलपुर एसडीएम ने जानकारी दी है की मेला के संबंध में मंडी समिति से अनुमति नहीं लिया गया है। दरगाह प्रबंध समिति द्वारा मेले के आयोजन के लिए प्रशासन को पत्र ही नहीं लिखा। बताया गया कि पहलगाम की घटना से इस बार वार्षिक जेठ का बड़ा मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा। यही कारण है कि किसी भी अधिकारी ने मेले के आयोजन को संस्तुति नहीं दी। प्रशासन का कहना है कि पहलगाम पर आतंकी हमले को देखते हुए कानून व्यवस्था ...