गंगापार, मई 11 -- बहरिया विकास खंड के सिकंदरा में स्थित सैयद सलार मसऊद गाजी की दरगाह पर लगने वाला वार्षिक मेला इस बार नहीं लगा। प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से मेला और दुकान लगाने की अनुमति नहीं दी थी। दरगाह पर रविवार व बुधवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और जेष्ठ माह में लगने वाले सालाना मेले में प्रदेश के कई जिलों से श्रद्धालु आते हैं और रविवार भोर चार बजे से ही दर्शन करने वालों की कतार लग जाती है। यह सिलसिला रविवार शाम तक चलता रहता है। लेकिन इस वर्ष सालाना मेला का आयोजन नहीं हुआ। 23 मार्च को प्रशासन ने दरगाह में ताला बंद कर दिया था और दरगाह पर मेला और दुकान लगाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई थी। इसी बीच रामनवमी के दिन कुछ लोगों ने दरगाह पर चढ़कर भगवा झंडा फहराया था जिससे क्षेत्र का माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया था। तब से...