भागलपुर, अगस्त 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता केपीएल सीजन आठ के तहत गुरुवार को बीएन कॉलेज मैदान पर खेले गये मैच में गाजी इलेवन ने नोवा नाइट्स को 42 रनों से रौंदकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गाजी इलेवन की टीम ने कप्तान सादिक के 46 रन, तौकिर के 42 रन, कामिल के 35 रन व फरदीन के 30 रन की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 185 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। नोवा नाइट्स के गेंदबाज एजाज फैसल ने चार विकेट व कन्हैया एक विकेट हासिल कर सके। 12.4 रन प्रतिओवर की दर से 15 ओवर में जीत के लिए 186 रनों का पीछा करने उतरे नोवा नाइट्स की पूरी टीम 14 ओवर में ही आउट हो गई और 42 रनों से ये मैच गंवा बैठी। टीम की तरफ से सौरव ने 56 रन, आमिर 24 रन व कन्हैया 16 रन को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और न...