हरिद्वार, सितम्बर 17 -- मंगलवार रात तेज बारिश के बाद नेशनल हाईवे से पानी और मलवा गाजीवाली गांव में घुस आया। अचानक आए बहाव से गलियां जलमग्न हो गईं और कई घरों व सड़कों को नुकसान पहुंचा। प्रभावितों में गुड्डी देवी, नंदिनी, प्रदीप कौर, रेणु देवी और पुष्पेंद्र सिंह सहित कई परिवार शामिल हैं। प्रधान देवेंद्र सिंह नेगी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद इसकी जानकारी दी। प्रशासनिक मदद पहुंचने तक ग्राम प्रधान मौके पर डटे रहे और हालात पर लगातार नज़र बनाए रखी। सूचना मिलते ही श्यामपुर थाना अध्यक्ष मनोज शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम जितेंद्र कुमार, तहसीलदार सचिन कुमार और लेखपाल हरेंद्र रावत ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर राहत कार्य का समन्वय किया। एसडीआरएफ सहित स्थानीय आपदा प्रबंधन और अन्य राहत एवं बचाव टीमें मौके पर राहत और बचा...