बक्सर, जुलाई 29 -- पेज तीन के लिए ------ बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। गाजीपुर से चुराई गई बाइक बेचने निकले युवक को पुलिस ने धर दबोचा। उसके साथ एक नाबालिग भी पकड़ा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की शाम पीपी रोड में पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इसी बीच एक बाइक को रूकने का इशारा दिया गया, तो बाइक सवार भागने लगा। उसे किसी तरह पकड़ा गया। बाइक चला रहे युवक ने अपना नाम धर्मेंद्र कुमार बताया। वह मुफस्सिल थाना के पांडेयपट्टी निवासी विजय सिंह का पुत्र है। उसके साथ धनसोईं थाना क्षेत्र का रहने वाला एक नाबालिग लड़का भी पकड़ा गया। दोनों बाइक का कागज नहीं दिखा सके। जांच में पता चला कि बाइक गाजीपुर जिले के सैदपुर थाना क्षेत्र से चुराई गई है। इस संबंध में वहां मुकदमा भी दर्ज है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बाइक बेचने की फिराक में निक...