भदोही, नवम्बर 16 -- सीतामढ़ी। पौराणिक और धार्मिक आस्था का केंद्र माने जाने वाले सीतामढ़ी सीता समाहित स्थल पर रविवार को हजारों भक्तों ने दर्शन-पूजन की। गाजीपुर जिले से आए सैकड़ों स्कूली बच्चें ने माता सीता का पूजन कर निहाल हो उठे। बच्चों ने मंदिर परिसर में घुमकर लजिज व्यंजनों का खूब आनंद उठाया। सुबह से ही सीता समाहित स्थल का माहौल आध्यात्मिक ऊर्जा और उल्लास से भर उठा। लंबी-लंबी कतारों में खड़े बच्चे माता के दरबार में मत्था टेकने के लिए उत्सुक दिखे। मंदिर परिसर में बच्चों के मुखर जय माता सीता...., हर-हर गंग और जय श्रीराम का उद्घोष होता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...