झांसी, जनवरी 12 -- झांसी पुलिस के हांथ बड़ी सफलता लगी है। मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ जारी अभियान में नारकोटिक्स टीम और नवाबाद थाना पुलिस ने एक महिला ओर पुरुष को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक करोड़ कीमत से अधिक की नशीला पदार्थ मार्फिन बरामद कर ली। टीम दोनों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह अलग अलग टुकड़ों में बंट कर नशीला पदार्थ राजस्थान से लाकर उत्तर प्रदेश के कई राज्यों में बेचते है। जानकारी के मुताबिक एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तरह नारकोटिक्स टीम प्रभारी चंदन सिंह, नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक रवि श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ कानपुर राजमार्ग पर चेकिंग कर रहे थे। तभी एक संदिग्ध महिला ओर पुरुष बस से उतर कर कानपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी ...