गाजीपुर, फरवरी 11 -- यूपी के सभी जिलों में रविवार को समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) की परीक्षा आयोजित हुई। इस दौरान गाजीपुर में कुछ परिक्षार्थियों ने सुबह की पहली पाली में परीक्षा से पहले पेपर का सील टूटा होने की बात कहकर जमकर बवाल काटा। कुछ परीक्षार्थी केंद्र के बाहर हंगामा करते परीक्षा की सूचिता को लेकर करने सड़क पर बैठने का प्रयास करने लगे। लेकिन मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह ने उन्हें रोक दिया। मौके पर पहुंचे एसडीएम आशुतोष कुमार ने समझाकर शांत कराया और परीक्षा शुरू कराई। युवकों के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।  ये मामला जिले के मच्छटी क्षेत्र के एसएम नेशनल इंटर कॉलेज का है। परीक्षार्थियों का आरोप था कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर का बंडल कट गया था। ऐसे में परीक्षा की सू...