मऊ, नवम्बर 18 -- मऊ, संवाददाता। गाजीपुर जिले के जहुराबाद में मंगलवार की सुबह सड़क हादसे में उपचार के दौरान मऊ जिला अस्पताल में घायल महिला की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायलों का गंभीर अवस्था में उपचार चल रहा है। मृत महिला के शव को कब्जे में लेकर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है। गाजीपुर जिले के जहुराबाद में मंगलवार की सुबह ई रिक्शा और बोलेरो में जबरदस्त भिड़न्त हो गई थी। इसमें एक महिला समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तीनों घायलों को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए मऊ जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। मंगलवार की शाम को उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई। मृतक महिला के शव की शिनाख्त गाजीपुर जिले के कासिमाबाद स्थित सोनबरसा निवासी 52 वर्षीय विमला देवी के रूप में हुई है। जबकि दो अन्य घायलों 55 वर्षीय गोपीचंद और 20 वर्षीय सतीश का उपचार ग...