लखनऊ, मई 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गाजीपुर में हाईटेंशन लाइन से करंट लगाने के कारण चार लोगों की मौत के मामले में जांच कराने की मांग की है। साथ ही कहा है कि दोषी अधिकारियों को बर्खास्त कर मृतकों-घायलों को मुआवजा दिया जाए। अखिलेश यादव ने बयान जारी करते हुए कहा है कि गाजीपुर में हाइटेंशन लाइन से करंट लगने के कारण चार लोगों की मौत और अन्य कई लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना दुखद है। सरकार और बिजली विभाग इसके लिए एक-दूसरे को ज़िम्मेदार न ठहराएं बल्कि जांच बिठाएं। इन मौतों के लिए उत्तरदायी लोगों को बर्खास्त करें और मृतकों-घायलों को मुआवज़ा दें। उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार बिजली जाने और 24 घंटे बिजली न आने के ख़िलाफ़ हो रहे धरना-प्रदर्शन का संज्ञान ले। यदि इस सरकार ने बिजली उत्पादन का नया प्लांट लगाया होता य...