नई दिल्ली, जनवरी 11 -- नई दिल्ली, का.सं.। गाजीपुर इलाके में हथियार के बल पर लूट की फिराक में घूम रहे एक घोषित बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार बदमाश की पहचान मुल्ला कॉलोनी, गाजीपुर निवासी 31 वर्षीय यूसुफ के रूप में हुई है। डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि 10 जनवरी को पुलिस टीम डीडीए पार्क, पेपर मार्केट के पास पैदल गश्त कर रही थी। इसी दौरान संदिग्ध यूसुफ को दबोच लिया गया। पूछताछ में उसने लूट और स्नैचिंग की योजना कबूल की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...