फिरोजाबाद, मई 11 -- मीटर रीडिंग लेने गए एक मीटर रीडर को उपभोक्ता में अपने घर में बंधक बना लिया। उपभोक्ता का आरोप था कि अधिक रीडिंग दर्शायी गई है। मामला सिविल लाइन विद्युत उपकेंद्र दबरई के अंतर्गत गांव गाजीपुर में शनिवार का है। अवर अभियंता की सूचना मिलते ही थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने मीटर रीडर को मुक्त करा लिया। उपभोक्ता के गलती स्वीकार करने पर पुलिस ने बिना रिपोर्ट दर्ज करे मामला शांत कर दिया। विद्युत उपकेंद्र सिविल लाइन दबरई में प्रशांत मीटर रीडर के पद पर तैनात है। दोपहर में जब यह मीटर रीडर रीडिंग लेने के लिए गाजीपुर गया तो वहां एक उपभोक्ता ने यह कहकर घर में बंद कर लिया कि उसने अधिक रीडिंग भेजी है। मीटर रीडर काफी देर तक मना करता रहा लेकिन उपभोक्ता ने उसे नहीं छोड़ा। मीटर रीडर ने इसकी सूचना अवर अभियंता राहुल अग्रवाल ...