गाजीपुर, दिसम्बर 25 -- गाजीपुर। गहमर कोतवाली अंतर्गत गांव के पट्टी खेलू राय में बुधवार की रात हुई दोहरे हत्याकांड से सनसनी मच गई। गुरुवार को एक का शव गोताखोरों की मदद से तालाब से निकाला गया। दूसरे की तलाश चल रही है। इस दौीरान आक्रोशत ग्रामीणों ने तारीघाट- बारा मार्ग जाम कर दिया। पुलिस के हस्तक्षेप और कार्रवाई के आश्वासन पर करीब नौ घंटे बात जाम समाप्त हो सका। गहमर कोतवाली क्षेत्र के पट्टी खेलू राय में गुरुवार को बदमाशों ने दो युवकों की हत्या कर शव तालाब में फेंका दिया। एसडीआरएफ संग गोताखोरों की मदद से एक शव कब्जे में ले लिया गया। दूसरे युवक की तलाश चल रही है। तीन युवक बाइक पर सवाल होकर रात 11 बजे गांव में पहुंचे थे। एक दर्जन की संख्या में हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला किया था। इस वारदात से लोगों में दहशत है। आक्रोशित परिजनों ने गहमर को...