भदोही, सितम्बर 19 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान संवाद। कोइरौना थाना क्षेत्र के महर्षि वाल्मिकी गंगा घाट पर शव के अंतिम संस्कार में आए यूपी पुलिस के जवान संग मारपीट का मामला सामने आया है। थाने में तहरीर दी गई है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है। प्रयागराज जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी चंचल भारतीया उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात हैं। इन दिनों उनकी ड्यूटी सूबे के गाजीपुर जिले में है। रविवार को अपनी 17 दिन की मृत बच्ची का शव लेकर अंतिम संस्कार को सीतामढ़ी महर्षि वाल्मिकी गंगा घाट पर आए थे। शवदाह के दौरान शुल्क को लेकर विवाद हो गया था। दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी करने के दौरान एक डोम महिला ने शुल्क को लेकर सिपाही से कहासुनी कर लिया। विवाद बढ़ने पर महिला और उसके बच्चों ने मिलकर सिपाही पर हमला कर दिया। मामले की जानकारी पर कोइरौना...