बलिया, अगस्त 19 -- बांसडीह, हिन्दुस्तान संवाद। बलिया के बांसडीह से विधायक केतकी सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार से गाजीपुर का नाम बदलकर महर्षि परशुराम के पिता महर्षि गौतम नगर तथा आजमगढ़ का नाम महर्षि दुर्वासा के नाम पर रखने का आग्रह किया है। सोमवार को मैरीटार स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि इस संबंध में शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर नाम बदलने का निवेदन करूंगी। केतकी सिंह ने कहा कि ऐसे सभी नाम जो हमें हमारे अपमान के समय की याद दिलाते हैं, जो आक्रमणकारियों को महिमामंडित करने और उनकी प्रशंसा करने के लिए रखे गए हैं, ऐसे सभी नाम हटा दिए जाने चाहिए। महापुरुषों की जन्मस्थली का नाम उनके नाम पर रखा जाना चाहिए। गाजीपुर जिले का नाम बदला जाना चाहिए। कहा कि गाजीपुर का इतिहास महर्षि गौतम से...