मुंगेर, फरवरी 17 -- तारापुर, निज संवाददाता। राज्य स्तरीय मां पार्वती देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को पहला मैच एमएएमसी क्लब गाजीपुर एवं सुपर किंग छत्रहार के बीच खेला गया। एमएएमसी क्लब गाजीपुर ने पहले बल्लेबाजी करने उतरी छत्रहार की टीम 15 ओवर में 113 रन पर आम्लआउट कर दिया। गाजीपुर की टीम ने 10 ओवर 2 गेंदों में 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान शाहबाज ने सर्वाधिक 3 विकेट लिये। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सामाजिक कार्यकर्ता हाजी मुन्ना ने दिया। दूसरा मैच आईजीएमएस पटना एवं सेंट मैरी पब्लिक स्कूल खेसर के बीच खेला गया। खेसर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 16 ओवर में 220 रन बनाया। पटना की टीम 9 ओवर में मात्र 62 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। इस प्रकार खेसर की टीम 158 रन से विजयी हुई। मैन ऑफ द मैच विक्रम सिंह को पूर्...