बुलंदशहर, फरवरी 16 -- सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव गाजीपुर स्थित दिव्य धाम के पीठाधीश्वर को गोली मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। आरोपियों ने सेवादारों के साथ भी मारपीट और अभद्रता की। धाम की दीवार भी क्षतिग्रस्त कर दी। पीड़ितों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव गाजीपुर स्थित दिव्य धाम के पीठाधीश्वर अंकुर मोहन ने बताया कि धाम पर निर्माण कार्य चल रहा है। सेवादार अभिषेक और अनमोल कार्य कर रहे थे। इसी दौरान गांव से कुछ लोग आए सेवादारों के साथ अभद्रता करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। शोर सुनकर पीठाधीश्वर की माता आ गईं। आरोपियों ने उनके साथ भी अभद्रता की और उन्हें गोली मारने की धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...