लखनऊ, जून 13 -- गाजीपुर कोतवाली परिसर में बने क्वार्टर में महिला सिपाही के साथ उसके पति ने मारपीट की। विरोध करने पर आरोपित ने महिला सिपाही का गला दबाया। पीड़िता किसी तरह से बच पाई। आरोपित सेना में तैनात है और पहली पत्नी से तलाक लिए बिना दूसरी शादी कर ली है। सिपाही ने पति के खिलाफ की थी शिकायत महिला सिपाही की शादी बस्ती निवासी सैन्यकर्मी अभय प्रताप सिंह से हुई थी। कुछ वक्त पहले अभय ने तमन्ना सिंह नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली। महिला सिपाही को पति के दूसरे विवाह की जानकारी कई दिनों बाद हुई। इस बात की शिकायत पीड़िता ने सैन्य अफसरों से की थी। इसके बाद अभय प्रताप के खिलाफ विभागीय जांच शुरू हुई। इस बात को लेकर अभय काफी नाराज था। आरोपित ने कई बार फोन कर पत्नी के साथ गाली गलौज की थी। फोन कर धमकाने के बाद घर में पीटा पीड़िता के मुताबिक 10 जून क...