बलिया, जून 13 -- बैरिया, हिन्दुस्तान संवाद। द्वाबा शहीद स्मारक अंतरप्रांतीय रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में छपरा की टीम ने गाजीपुर को 49 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल मैच में अपनी जगह बना ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छपरा की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में चार विकेट खोकर 132 रन बनाए। जवाब में गाजीपुर की पूरी टीम 10 ओवर में 8 विकेट गवांकर महज 83 रन ही बना सकी। इससे पहले मैच का उद्घाटन राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद बल्लेबाजी कर किया। कमेंट्रेटर राजू श्रीवास्तव व रोहित साह रहे, जबकि स्कोरर सूरज पाल व सुनील गुप्त थे। अंपायर जितेंद्र यादव व बिट्टू गुप्त थे। नपं अध्यक्ष प्रतिनिधि मंटन वर्मा ने सभी का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...