गाजीपुर, जून 29 -- गाजीपुर। रेवतीपुर थाना क्षेत्र के लखमीपुर में शनिवार की देर शाम 14 वर्षीय दिलीप यादव पुत्र सुभाष यादव को खेत में सांप ने काट लिया घर पहुंचे युवक ने परिजनों को बताया कि उसे साथ में डस लिया है। परिजन रेवतीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल जाते समय रास्ते में ही मौत हो। परिजन ने रविवार की सुबह अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक चार भाई बहनों में सबसे बड़ा था। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है । गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...