जयशंकर राय, सितम्बर 15 -- चार साल से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के रास्ते उत्तर प्रदेश के बलिया और बक्सर से बिहार जाने वालों को गाजीपुर में घंटों रुला रहे भांवरकोल के जाम का स्थायी इंतजाम हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) गाजीपुर के जंगीपुर से बलिया में यूपी-बिहार सीमा पर मांझी तक फोरलेन हाइवे बना रहा है, जो दिल्ली, मुंबई, लखनऊ समेत देश भर से आ रही गाड़ियों को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से सीधे बलिया और बिहार जाने का रास्ता देगा। गाजीपुर-भरौली एनएच 31 पर भांवरकोल के बढ़नपुरा गांव में कम चौड़ाई की एक पुलिया के कारण आए दिन घंटों जाम लगता है। जंगीपुर-मांझी फोरलेन साल के अंत तक चालू होने की संभावना है, जिसके बाद लोगों को भांवरकोल जाने की जरूरत ही नहीं होगी। बढ़नपुरा में महाजाम का कारण जो पुलिया है, उसकी चौड़ाई इतनी कम है कि उस पर ...