बलिया, दिसम्बर 26 -- रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के राघोपुर चट्टी से कुछ दूर आगे शराब की दुकान के पास गुरुवार की रात करीब 10 बजे गाजीपुर निवासी चखना दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। शुक्रवार को भोर में करीब पांच बजे मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांच बदमाशों को दबोच लिया। इनमें से दो के पैर में गोली लगी है। कासिमाबाद (गाजीपुर) थाना क्षेत्र के बेलसड़ी गांव निवासी 48 वर्षीय संतोष सिंह रसड़ा-नगरा मार्ग पर राघोपुर चट्टी से करीब पांच-छह सौ मीटर की दूरी पर स्थित शराब की दुकान के पास चखना की दुकान करते थे। बताया जाता है कि गुरुवार की देर शाम को उनके गांव के ही तरफ के कुछ परिचित लोग दुकान पर आकर खाना-पीना कर रहे थे।इस बीच उनके नौकर से किसी बात को लेक...