गाजीपुर, अगस्त 24 -- गाजीपुर (दिलदारनगर)। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है। रविवार को बीना हेलमेट के दो पहिया और बिना सीट बेल्ट लगाये चार पहिया वाहन चलाने वालों से चालान वसूलते हुए यातायात नियमों के पाठ पढ़ाये। दिलदारनगर थाना प्रभारी अशोक मिश्रा ने छात्रों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। अभिभावकों से नाबालिग बच्चों को दोपहिया वाहन नहीं देने के लिए अपील किया। बताया कि नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आठ वाहनों का चालान करते हुए 18 हजार रूपया जुर्माना किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...