गाजीपुर, सितम्बर 24 -- गाजीपुर। जिले के भांवरकोल क्षेत्र के दहिनवर गांव निवासी फिल्म निर्माता अरुण कुमार राय को असम की चर्चित फिल्म 'रंगतापु 1982 के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय सम्मान प्रदान किया। यह फिल्म असम के 1980 के दशक की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें स्थानीय लोगों और अवैध प्रवासियों के बीच उपजे संघर्ष और उससे जुड़ी पीड़ा को मार्मिक ढंग से दिखाया गया है। निर्देशक आदित्यम सैकिया ने चार महिलाओं की कथा के माध्यम से हिंसा, आघात और जिजीविषा को पर्दे पर उतारा है। इस उपलब्धि ने न केवल असमिया सिनेमा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है, बल्कि क्षेत्रीय सिनेमा की शक्ति और संवेदनाओं को भी सामने रखा है। अरुण कुमार राय मूल रूप से दहीनवर गांव के रहने वाले हैं। उनके पिता स्वर्गीय ओमप्रकाश राय थे और भाई अजय कुमार राय वर्तमान में बीआ...