मऊ, सितम्बर 15 -- मऊ। राष्ट्रवादी युवा ब्राह्मण महासंघ के पदाधिकारियों ने सोमवार को राज्यपाल को संबोधित चार सूत्री मांगपत्र नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। मांग की गई कि गाजीपुर जनपद के नोनहरा थाना में पुलिस द्वारा सीयाराम उपाध्याय की बर्बरतापूर्वक पिटाई से हुई मौत मामले में दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। अन्यथा महासंघ आंदोलन करने को बाध्य होगा। राष्ट्रवादी युवा ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुरली मनोहर पांडेय ने कहा कि गाजीपुर में सीयाराम उपाध्याय की मौत का मामला शासन-प्रशासन की कलई खोल रहा है। समय रहते पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा, परिवार में सरकारी नौकरी, दोषी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर और पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच नहीं होती है तो राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ पूरे देश में आंदोलन चलाएगा। पत्रक सौंपने वालों में राष्ट्रवादी ब...