लखनऊ, मई 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता गाजीपुर जिले के मरदह थाना के तहत नरवर गांव में हाई टेंशन लाइन की चपेट में आकर चार लोगों की मौत और तीन के घायल होने के मामले का ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाएगी। एके शर्मा ने बताया कि बुधवार को एक धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन के समय हरा बांस गाड़ा जा रहा था और उसका संपर्क ऊपर से गुजरती हाई टेंशन लाइन से हो गया था। इसी वजह से लोगों को करंट लगा और चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। मंत्री ने घटना पर दुख जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और मृतकों के परिवारीजनों को दुख सहने की कामना ईश्वर से की है। मंत्री ने कहा कि घटना की जानकारी होते ही मैंने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी, गाजीपुर व मऊ के जिला अधिकारी, एमडी विद्यु...