गाजीपुर, जून 16 -- गाजीपुर। नगर पालिका परिषद गाजीपुर और मुहम्मदाबाद के ईओ का स्थानांतरण गैर जनपद कर दिया गया है। गाजीपुर की अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण का स्थानांतरण अलीगढ़ के नगर पालिका परिषद अतरौली व मुहम्मदाबाद के ईओ वीरेंद्र कुमार राव का स्थानांतरण अकबरपुर के लिए किया गया है। नगरीय निकाय निदेशालय उत्तर प्रदेश के निदेशक अनुज कुमार झा ने इसका आदेश जारी किया है। नगर पालिका में अमिता वरुण के स्थान पर सहारनपुर से स्थानांतरित होकर धीरेंद्र राय कार्यभार संभालेंगे। वहीं सोनभद्र के एआरटीओ प्रवर्तन धनवीर यादव को जिले में एआरटीओ प्रशासन बनाया गया है। इससे पहले गाजीपुर एआरटीओ पद पर अतिरिक्त चार्ज पर अशोक कुमार श्रीवास्तव तैनात थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...