नई दिल्ली, जून 24 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को गाजीपुर पहुंचे। मुख्तार अंसारी के गृह जनपद में सीएम योगी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि गाजीपुर अब माफिया मुक्त हो गया है। कहा कि रामायण काल के पहले से गाजीपुर का इतिहास है। बीच के कालखंड में इस जनपद को अपनी पहचान से वंचित होना पड़ा था। अब पूर्वांचल एक्सप्रेस और महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज पहचान बन चुके हैं। गाजीपुर माफियामुक्त जनपद बन गया है। मंगलवार को वह जनपद में थे। पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। राजकीय मेडिकल कॉलेज में निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद रायफल क्लब में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की। वाराणसी में बैठक होने के बाद मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से 3.43 बजे पुलिस लाइन स्थित हैलीपेड पर पहुंचे। इसके बाद सीधे पुलिस लाइन स्थ...