बक्सर, अगस्त 25 -- युवा के लिए ---- कार्यक्रम नंदिता को शास्त्रीय संगीत में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर विदुषी गिरिजा देवी सम्मान कवि सम्मेलन और लोक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई फोटो संख्या- 22, कैप्सन- कुमारी नंदिता। बक्सर, निज संवाददाता। जिले के पड़ोसी राज्य यूपी के गाजीपुर स्थित लंका मैदान में परंपराओं का पुनः प्रतिष्ठापन के तहत भारत एवं विदेशों में आदिवासी और भोजपुरी संस्कृति विषय पर भव्य अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ। जीवनोदय शिक्षा समिति द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। समागम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में मॉरीशस से डॉ. सरिता बुद्धु, तुर्की से प्रो. स्मिता जैसल, अमेरिका से डॉ. माइकल बोलोन और लीबिया से प्रो. अनिल प्रसाद शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. रामनारायण तिवारी व संचालन डॉ. जयशंकर सिंह ने किय...