गाजियाबाद, अप्रैल 26 -- गाजियाबाद के नए पुलिस कमिश्नर ने कमिश्नरेट के तीन जोन में सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के लिए ड्यूटी की अधिकतम अवधि तय करने के निर्देश दिए हैं। इसके अनुसार, अब एक सब इंस्पेक्ट 2 साल से ज्यादा एक जोन में ड्यूटी नहीं कर सकेगा। ड्यूटी में निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ ने कमिश्नरेट के तीन जोन में सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के लिए ड्यूटी की अधिकतम अवधि तय कर दिए। 17 अप्रैल को पुलिस कमिश्नर के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से ही गौड़ ने 'नागरिक-केंद्रित' पुलिसिंग के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। गाजियाबाद कमिश्नरेट को तीन जोन में बांटा गया है- शहर, ट्रांस हिंडन और ग्रामीण। प्रत्येक जोन का नेतृत्व एक डीसीपी करता है। नए निर्देशों में कहा...