गाजियाबाद, जनवरी 1 -- नए साल में जिले की कई परियोजनाएं पूरी होने की संभावना है। आरओबी, अंडरपास और एक्सप्रेसवे का काम तेजी से किया जा रहा है। वहीं, नमो भारत को मेरठ के मोदीपुरम तक चलाने की तैयारी भी की जा रही है। इससे जिले के लोगों को काफी राहत मिलेगी।चिपियाना आरओबी तैयार होगा शहर के लोगों को इस साल एक और बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। साउथ साइड इंडस्ट्रियल एरिया को एनएच-9 से जोड़ने के लिए चिपियाना बुजुर्ग रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहा रेलवे ओवरब्रिज तैयार हो जाएगा। इसके बनने से करीब पांच लाख लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही एनएच-9 और लाल कुआं पर वाहनों का दबाव भी कम होगा। इसका सबसे ज्यादा लाभ क्रासिंग रिपब्लिक सोसाइटी के लोगों को मिलेगा। करीब 600 मीटर लंबा और 9.5 मीटर चौड़े इस आरओबी के बनने से नोएडा एक्सटेंशन तक भी बिना रोकटोक के यातायात संचालित हो...