गाज़ियाबाद, अक्टूबर 10 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बनाने की मंजूरी मिल गई है। इससे स्टेशन पर आने वाले हजारों यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। आगामी दीवाली और छठ पूजा पर बिहार एवं पूर्वांचल की ओर जाने वाले यात्रियों को लंबा इंतजार अब और असुविधाजनक नहीं लगेगा। वे इस विशेष क्षेत्र में आराम से बैठकर अपनी ट्रेन की प्रतीक्षा कर सकेंगे। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर दीवाली और छठ पूजा पर बिहार, पूर्वांचल अपने घर त्योहार मनाने के लिए बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ उमड़ती है। स्टेशन पर दिवाली से तीन से चार दिन पहले से यात्रियों की भीड़ आना शुरू हो जाती है, जो छठ से पहले तक रहती है। भारी भीड़ के कारण कई बार स्टेशन परिसर में अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। इस बार भी भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए गाजियाबाद रेलवे ...