गाज़ियाबाद, नवम्बर 7 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद स्टेशन पर जीआरपी की टीम ने चेकिंग कर तीन चोरों को पकड़ा है। इस दौरान इनके पास से लैपटॉप, चैन एवं चाकू बरामद हुआ है। जीआरपी अब इनके आपराधिक इतिहासों को खंगालने में जुटी है। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गाजियाबाद सुदेश कुमार गुप्ता के निर्देशन एवं जीआरपी प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में स्टेशन पर जीआरपी की टीम चेकिंग कर रही थी। प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र ने बताया कि शुक्रवार को विजयनगर साइड की तरफ फुट ओवरब्रिज पर चेकिंग के दौरान बरेली निवासी हिमांशु को पकड़ा गया। इसके पास से एक लैपटॉप और चार्जर बरामद किया गया। इसके अलावा अलीगढ़ निवासी आसिफ को दबोच लिया गया। इससे टूटी हुई चेन बरामद की गई। इसकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख रुपए है। लोनी निवासी साजिद को भी जीआरपी ने पकड़ा। इसके पा...