गाज़ियाबाद, नवम्बर 5 -- गाजियाबाद। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस से लेकर पैसेंजर एवं लोकल ट्रेन का विलंब से आने का सिलसिला कायम है। बुधवार को स्टेशन पर लंबी दूरी से आने वाली ट्रेन के साथ मेमू ट्रेन के भी लेट से आने से यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। गाजियाबाद स्टेशन से रोजाना हजारों की संख्या में यात्री विभिन्न ट्रेन से अपने गंतव्य तक जाने के लिए आते हैं। इन यात्रियों में अधिकांश यात्री नौकरी करने वाले होते हैं, जो समय से अपने दफ्तर तक पहुंचने के लिए ईएमयू, पैसेंजर ट्रेन का सहारा लेते हैं। लेकिन इन सभी ट्रेन के अपने निर्धारित समय से कई घंटे के विलंब से आने से यात्रियों की मुसीबत बढ़ जाती है। जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ये परेशानी बुधवार को भी जारी रही जब कई ट्रेन विलंब से स्टेशन पहुंची। अवध असम एक्सप्रे...