गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, फरवरी 17 -- दिल्ली से सटा लोनी इलाका गाजियाबाद से सीधे जुड़ेगा। इसके लिए कुल 20 किलोमीटर लंबी नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड बनाई जा रही है। यह रोड बनने से गाजियाबाद समेत पूरे एनसीआर के लोगों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) की सेंट्रल वर्ज को विसकित किया जा रहा है। साथ ही इसमें मिट्टी डालने का बाद पौधारोपण भी होगा, ताकि इस मार्ग की दूर से ही पहचान की जा सके। साथ ही निर्मित मार्ग के दोनों ओर भी हरियाली होगी। जीडीए गाजियाबाद से लोनी को सीधे जोड़ने के लिए कुल 20 किलोमीटर लंबी नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड बना रहा है। पहले चरण में दिल्ली-मेरठ रोड के मननधाम मंदिर से रोड शाहपुर निज मोरटा, मथुरापुर गांव, शमशेरपुर गांव और चंपतपुर गांव होते हुए लोनी के भनेड़ा खुर्द में जाकर खत्म होगी। इसमें जिस...