एटा, सितम्बर 16 -- हाइवे स्थित गांव दूल्हापुर के पास बाइकसवार युवक को वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टामर्टम गृह भेजा है। अन्य सड़क हादसों में दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जिला हरदोई के गांव बसभेरिया निवासी शिवा शर्मा (45) पुत्र श्रीचन्द्र शर्मा गाजियाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे। मंगलवार को गाजियाबाद से गांव लौट रहे थे। दोपहर करीब दो बजे हाइवे स्थित गांव दूल्हापुर के पास पहुंचे। वही पर वाहन ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस युवक को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि युवक हेलमेट भी पहने हुए था। अंदरूनी चोट लगने से युवक की मौत हुई है।...