रामपुर, दिसम्बर 12 -- रामपुर में गाजियाबाद से लाकर कोडीन युक्त कफ सिरप बेची गई। औषधि विभाग के द्वारा की जा रही जांच में यह जानकारी सामने आई है। विभाग के अधिकारियों ने ऐसी करीब छह फर्मों को चिह्नित किया है, जिनके खिलाफ एक-दो दिन में बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। जिले में कोडीन युक्त सिरप की अवैध बिक्री की जा रही है। कुछ फर्म संचालक चोरी छिपे इसे बेच रहे हैं। उनके पास इसके क्रय और विक्रय का हिसाब नहीं है। अब तक जिले में ऐसी तीन फर्मों के थोक विक्रेताओं पर कार्रवाई हो चुकी है और 12 फर्में रडार पर हैं। इन फर्मों द्वारा गाजियाबाद से माल खरीदने और यहां चोरी से खपाने की जानकारी मिली है। औषधि विभाग बीते कुछ दिनों से इन फर्मों का सत्यापन कर रहा है। सत्यापन के दौरान कोडीन युक्त सिरप की बिक्री से जुड़े रिकार्ड देखने पर इस बात की पुष्टि हुई है कि रामप...