गाजियाबाद, मार्च 11 -- गाजियाबाद से फरीदाबाद तक एनसीआर में एक बार फिर जमकर बुलडोजर गरजे। सोमवार को कई इलाकों में अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया गया। गाजियाबाद में जीडीए ने जहां अवैध कॉलोनी में तोड़फोड़ की तो सोना में भी कई जगह पीला पंजा चला। वहीं फरीदाबाद में बदरपुर बॉर्डर से सेक्टर-37 तक डीएनडी केएमपी एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड पर 100 से ज्यादा कब्जे हटाए गए।गाजियाबाद में कहां हुआ बुलडोजर ऐक्शन राजनगर एक्सटेंशन के पास नूरनगर सिहानी में 25 हजार वर्ग मीटर में विकसित की जी रही अवैध कॉलोनी पर सोमवार को जीडीए ने बुलडोजर चलाया। यहां तैयार की गई बाउंड्रीवाल ध्वस्त कर दी। सड़क बनाने के लिए डाली गई मिट्टी पूरी तरह खोद दी। जीडीए जोन एक की प्रवर्तन टीम राजनगर एक्सटेंशन के नूरनगर सिहानी पहुंची। यहां 25 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी विकसि...