गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, फरवरी 21 -- एनसीआर के शहर गाजियाबाद के लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए नॉर्दर्न पेरिफेरल रोड (एनपीआर) बनाया जा रहा है। इसके बनने से लोगों का सफर काफी आसान हो सकेगा। अधिकारियों के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ने इसके लिए बाईपास, रिंग रोड और चौराहों पर फ्लाईओवर आदि के निर्माण को 1200 करोड़ रुपये का बजट रखा है, जिससे ये योजनाएं परवान चढ़ सकेंगी। यह भी पढ़ें- गाजियाबाद से सीधा जुड़ेगा लोनी, 20 KM लंबा रोड बना रहा GDA; ये है रूट गाजियाबाद से लोनी को सीधे जोड़ने के लिए कुल 20 किलोमीटर लंबी नॉर्दन पेरिफेरल रोड बनाई जा रही है। पहले चरण में पेरिफेरल रोड का निर्माण लोनी पाइपलाइन मार्ग से दिल्ली-मेरठ रोड पर मननधाम मंदिर और नमो भारत ट्रेन के दुहाई स्टेशन के बीच तक हो रहा है। 6 लेन के इस मार्ग की लंबाई करीब 12 किलोमीटर होगी। ...