गाज़ियाबाद, जुलाई 12 -- गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश स्टेट कांस्ट्रेक्शन और इंफ्रास्ट्रेक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के चेयरमैन और राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त वाईपी सिंह ने कहा कि गाजियाबाद समेत प्रदेश का तेजी से विकास हो रहा है। पिछले आठ साल के दौरान प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण नए प्रोजेक्ट शुरू कराए हैं। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता के दौरान राज्यमंत्री दर्ज प्राप्त वाईपी सिंह ने आरोप लगाया कि सपा सरकार में कांवड़िये असुरक्षित रहते थे, कावंड़ियों के अंदर असुरक्षा की भावना रहती थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आठ साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में ऐतिहासिक विकास कार्य हुए हैं। सबसे लंबी सड़क बनाने के मामले में देश में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है। समृद्धशाली प्रदेश के मामले में महाराष्ट्र के बाद दूसरे नंबर...