गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, जुलाई 14 -- गाजियाबाद शहर का योजनाबद्ध तरीके से विकास करने के लिए अब जोन को सेक्टरों में बांटने की तैयारी की जा रही है। इसकी शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जोन एक से होगी। माना जा रहा है कि इस जोन को चार सेक्टर में विभाजित किया जा सकता है। इससे जहां अवैध निर्माण पर लगाम लगेगी, वहींं साफ-सफाई और स्ट्रील लाइटों का भी खासा ध्यान रखा जाएगा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) क्षेत्र में कुल आठ जोन हैं, जिनमें प्रर्वतन, अनियंत्रण और संपत्ति अनुभाग की टीम अपना कार्य करती हैं। इसके बाद भी क्षेत्र में विकास की रफ्तार काफी धीमी रहती है। विकास की रफ्तार तेज करने और सुविधाएं बढ़ाने के लिए जीडीए ने योजना बनाई है। इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में जोन एक में लागू किया जाएगा। यहां सफलता के बाद अन्य जोन में भी लागू किया जा सकता है...