गाजियाबाद, जुलाई 26 -- गाजियाबाद के खोड़ा के करीब 45 हजार लोगों को नगर पालिका ने हाउस टैक्स यानी गृहकर में राहत देने की तैयारी की है। अपने मकान और दुकान में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने पर गृहकर में 50 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। यह छूट पांच साल तक मिल सकेगी।नगर पालिका बैठक में हुआ फैसला खोड़ा-मकनपुर नगर पालिका परिषद ने इसी सप्ताह हुई बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव पास किया था। नगर पालिका की अध्यक्ष मोहिनी शर्मा के प्रतिनिधि एवं पूर्व विधायक अमर पाल शर्मा ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र में भारी जल संकट है। कई इलाकों में पानी इतना नीचे जा चुका है कि बोरवेल भी फेल हो चुके हैं। ऐसे में भूजल संरक्षण के लिए बारिश के पानी को जमीन तक पहुंचाने पर ही कुछ बदलाव हो सकता है। इसीलिए गृह कर में छूट ...