हरदोई, जनवरी 19 -- हरदोई। गाजियाबाद से लखनऊ के बीच रेल यातायात को और अधिक सुगम और आधुनिक बनाने के लिए पूरे रेलखंड को फोर लेन ट्रैक में बदलने के लिए सर्वे कार्य पूरा हो चुका है। इससे सफर सुहाना होगा। रेलवे के अनुसार सर्वे दो चरणों में कराया गया। पहले गाजियाबाद से बरेली तक और दूसरे चरण में बरेली से हरदोई होते हुए लखनऊ तक के रेल मार्ग को शामिल किया गया है। इसकी डीआरपी (डिटेल्ड रेल प्रोजेक्ट) संबंधित मंत्रालय को भेज दी गई है। अब मंत्रालय से स्वीकृति मिलने के बाद इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर वास्तविक निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। यह पूरा कार्य भी दो भागों में ही किया जाएगा, ताकि निर्माण के दौरान रेल संचालन पर न्यूनतम प्रभाव पड़े। पैसेंजर ट्रेनों की समयबद्धता भी बेहतर होगी करीब 328 किलोमीटर लंबे इस रेलखंड पर फोर लेन ट्रैक बन जाने के बाद ट्रेनो...