गाज़ियाबाद, नवम्बर 12 -- गाजियाबाद। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जीआरपी ने स्टेशन के आउटर इलाकों में अब सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करते हुए दोनों आउटर पर नियमित रूप से चार-चार जवानों की तनाती की गई है। इससे आउटर पर ट्रेन पर पत्थरबाजी, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकेगा। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन दिल्ली एनसीआर का प्रमुख स्टेशन है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में ट्रेन ठहरकर चलती है। इसके अलावा कई राज्यों के लिए भी ट्रेन यहां से होकर गुजरती है। यहां रोजाना हजार से अधिक यात्री पकड़ने के लिए आते हैं।वहीं कई यात्री ऐसे भी होते हैं जिनका घर स्टेशन के आउटर क्षेत्र के नजदीक होता है और वे यहीं से ट्रेन पकड़ने के लिए प्रवेश करते हैं। खुला होने से कई बार असामाजिक तत्व भी यहीं से ट्रेन में चोरी, लूटपाट की घटनाओं ...