लखनऊ, दिसम्बर 27 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी रविवार को गाजियाबाद तथा मेरठ के प्रवास पर रहेंगे। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष गाजियाबाद और मेरठ में भाजपा महानगर और जिला इकाई के साथ ही युवा मोर्चा के स्वागत कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पंकज चौधरी मेरठ में अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में सम्मिलित होंगे। फिर क्षेत्रीय कार्यालय पर संगठनात्मक बैठक को भी संबोधित करेंगे। प्रदेश भाजपा बनने के बाद पंकज चौधरी ने शनिवार को ब्रज क्षेत्र से अपना प्रदेश भ्रमण कार्यक्रम शुरू किया है। पहले दिन वे मथुरा व आगरा में रहे। रविवार को पश्चिम क्षेत्र के कार्यक्रमों और बैठकों में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...