संजीव वर्मा, नवम्बर 30 -- गाजियाबाद में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के दौरान प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती सामने आई है। जिलाधिकारी के मुताबिक जिले में रह रहे करीब 40 फीसदी मतदाता दूसरे जिलों या राज्यों के हैं। इनमें से कई लोगों ने दो-दो मतदाता कार्ड भी बनवा रखे हैं। ऐसे मतदाता अपने एसआईआर फॉर्म भरकर पूरा नहीं कर रहे। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने शनिवार को SIR अभियान को लेकर आ रही चुनौतियों के बारे में जानकारी दी।बाहरी जिलों के लोग उन्होंने बताया कि साहिबाबाद, लोनी और गाजियाबाद विधानसभा क्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रमिक रहते हैं। इसके साथ ही ऐसे लोग भी रहते हैं जो रहने वाले किसी दूसरे जिले या राज्य के हैं और नौकरी दिल्ली या नोएडा में करते हैं। उन्होंने अपना वोटर कार्ड यहां बनवाया हुआ है। वहीं, उनके पास अपने शहर का भी वोटर कार्ड...