नई दिल्ली, जुलाई 21 -- रियल एस्टेट सेक्टर में इन दिनों लग्जरी हाउसिंग की जबरदस्त डिमांड में हैं। दिल्ली-एनसीआर के माइक्रो मार्केट में अल्ट्रा-प्रीमियम रेजिडेंस की बढ़ती मांग को देखते हुए इंदिरापुरम के साया गोल्ड एवेन्यू में लगभग 7,000 वर्ग फुट का एक पेंटहाउस Rs.10 करोड़ में बिका है। यह इस सेक्टर में लग्जरी रेजिडेंस के लिए एक नया स्टैंडर्ड स्थापित करता है। इंदिरापुरम में स्थित, साया गोल्ड एवेन्यू लग्जरी जीवन शैली के लिए एक प्रमुख स्थल के रूप में उभरा है। यह एनसीआर की सबसे ऊंची आवासीय इमारतों में से एक है। इसकी ऊंचाई 40 मंजिला है। बता दें कि साया गोल्ड एवेन्यू में 5,500 वर्ग फुट से लेकर 7,000 वर्ग फुट तक के कुल 12 पेंटहाउस हैं, जिनमें से आधे पहले ही बिक चुके हैं और बाकी यूनिट्स की काफी अधिक डिमांड है।पेंटहाउस प्रोजेक्ट किया गया था लॉन्च साय...